CHHATH MAHAPARV: पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, जिलेवासियों को दी महापर्व की शुभकामना

CHHATH MAHAPARV: पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, जिलेवासियों को दी महापर्व की शुभकामना

PURNEA: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी छठ घाटों पर पूरी हो चुकी है। जहां थोड़ी-बहुत कमी है उसे गुरूवार सुबह 11 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। गुरूवार को ही शहरवासी आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, पहुंच पथ की साफ-सफाई, रोशनी, लाइटिंग, महिलाओं के लिए चेजिंग रूम सहित सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी है। छठ व्रतियों को घाट तक आने-जाने एवं अर्घ्य देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। उक्त बातें नगर निगम महापौर विभा कुमारी ने बुधवार को छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान कहीं। 


बुधवार को छठ अनुष्ठान के द्वितीय दिवस खरना के दिन भी महापौर विभा कुमारी ने उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र यादव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, कई वार्डों के पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ निगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सुदीन चैक ततमा टोली छठ पोखर, पोलिटेक्निक काॅलेज के पीछे स्थित छठ पोखर, कला भवन छठ पोखर, पंचमुखी मंदिर के निकट स्थित पक्की तालाब छठ पोखर, रहमतनगर कारी कोसी छठ घाट, हवाई अड्डा स्थित छठ पोखर, कालीबाड़ी सौरा नदी सिटी में स्थित चारों छठ घाट, गुलाबबाग शिव मंदिर छठ घाट, हांसदा छठ घाट, शिवनगर छठ घाट, दमका नहर गुलाबबाग छठ घाट, बेलौरी बायपास सौरा नदी स्थित छठ घाट, मिलपाड़ा छठ घाट, हरदा गुड मिल्की छठ घाट, मरंगा छठ घाट सहित नगर निगम के लगभग सैकड़ों छोटे-बड़े छठ घाट एवं छठ पोखर का निरीक्षण किया।


महापौर ने साफ-सफाई, पहुंच पथ, रोशनी, लाइटिंग, बैरिकेडिंग आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महापौर ने घाटों एवं रास्तें में मिलने वाली छठ व्रतियों से भी बातचीत करते हुए जानकारी प्राप्त की। साथ ही तैयारी में जुटे कर्मियों को किसी भी सूरत में गुरूवार की सुबह 11 बजे तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी छठ घाटों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां कहीं भी कुछ कमी बची है उसे हमलोग घूम-घूमकर देख रहे हैं और पूरा करवा रहे हैं। गुरूवार की सुबह 11 तक हर हाल में छठ घाटों को फाइनल टच दे दिया जाएगा। 


वही समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि इस वर्ष नगर निगम द्वारा छठ घाटों पर काफी मेहनत की गई है। आज जबकि लोग अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अघ्र्य देंगे तो घाटों को सजाने-संवारने का काम भी लगभग पूरा होने को है। इस वर्ष की तैयारी देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि व्रतियों एवं घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने महापौर, उप नगर आयुक्त, विभिन्न वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधियों सहित नगर निगम के कर्मियों को इसके लिए बधाई दी है। साथ ही शहर वासियों से शांति, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में छठ महापर्व मनाने की अपील की है।