छठ घाट की सफाई के दौरान तीन युवक नदी में डूबे, एक की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया

छठ घाट की सफाई के दौरान तीन युवक नदी में डूबे, एक की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया

SITAMARHI: छठ घाट की सफाई के दौरान एक साथ तीन युवक नदी में डूब गये। काफी मशक्कत के बाद दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र की है। जहां लालबकेया नदी के ऑफिस घाट पर यह हादसा हुआ। 


बताया जाता है कि ऑफिस घाट पर छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ सफाई की जा रही थी। तीनों युवक भी घाटों की साफ सफाई में जुटे हुए थे तभी अचानक गहरे नदी में तीनों डूब गये। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गयी। जिसके बाद ग्रामीण तीनों को बचाने के लिए नदी में कूद गये। 


काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया लेकिन तीसरे को बचाने में उन्हें सफलता नहीं मिली और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी गांव निवासी जीतेंद्र कुमार के 19 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।