ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Monsoon: बिहार के 20+ जिलों में नहीं हुई पर्याप्त वर्षा, अब भी बरकरार है सूखे का खतरा Bihar News: बिहार में यहां 8 सड़कों का निर्माण, खर्च होंगे ₹15.58 करोड़ Elvish Yadav Attack: क्यों हुआ एल्विश यादव के घर हमला? अमेरिका में गैंगस्टर भारत में हुई फायरिंग; जानिए... पूरी डिटेल Bihar Job: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, इन स्नातक स्तरीय पदों के लिए आवेदन आज से शुरू.. Bihar Weather: सोमवार को बिहार के इन जिलों में भारी वर्षा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान

छात्रों को भड़काने का काम कर रही BJP, जेडीयू बोली - भुगतना होगा बड़ा खामियाजा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Jan 2023 10:33:28 AM IST

छात्रों को भड़काने का काम कर रही BJP, जेडीयू बोली -  भुगतना होगा बड़ा खामियाजा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हैं. ये ऐसी यात्रा है जिसमें कोई जनसभा या लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम नहीं है. फिर भी सरकार को नीतीश के विरोध का डर सता रहा है. लिहाजा नीतीश जिस जिले में जा रहे हैं वहां सचिवालय सहायक औऱ शिक्षक अभ्यर्थियों को घरों में नजरबंद करके रखा जा रहा है। यह बातें हम नहीं बल्कि बीते कल भाजपा के राज्यसभा सांसद और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है। जिसके बाद अब इसको लेकर जेडीयू के तरफ से उनका बड़ा जवाब दिया गया है। 


दरअसल, बिहार विधान परिषद् के नेता और जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा नेता  नकारात्मक राजनीति के साथ ही साथ अब नफरत की भी राजनीती करने लगे हैं। अब वो राज्यवासियों को विरोध के लिए भड़काने का काम कर रहे हैं। वह नहीं चाहते हैं कि, राज्य के अंदर कोई भी काम शांतिपूर्ण तरीके से हो। वो हमेशा कुछ न कुछ खुर्पात सोचते रहते हैं और उसके बाद लोगों को भड़काने में जुट जाते हैं। 


संजय सिंह ने कहा कि, भाजपा नेता को यह बात अच्छी तरह से समझना चाहिए की जो काम कानून के दायरे में रहकर किया जा सकता है उसे कानून तोड़ कर नहीं किया जा सकता। यदि कोई कानून को तोड़ता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान हैं। इसलिए आप राज्य के परीक्षार्थियों को भड़काने का काम न करें वैसे भी आपकी पार्टी राज्य के परीक्षार्थियों को भड़काने का काम कर रही है। बिहार के नेता विपक्ष परीक्षार्थियों के बीच में जाकर उन्हें भड़काते रहे, इस लाठीचार्ज के की पूरी जिम्मेदारी भाजपा की है। क्योंकि भाजपा के लोगों ने ही उन छात्रों को रोड पर लाया था।


संजय सिंह ने आगे कहा कि, जब देशभर में अग्नीपथ योजना को लेकर बवाल हो रहा तो सुशील मोदी की आवाज नहीं निकल रही थी। शायद वो छात्र बहुत ही शांति से अपना प्रदर्शन कर रहे थे? दर्जनों ट्रेन जलाने के बावजूद इनके मुंह से चू तक नहीं निकला। कई सरकारी संपत्ति को छात्रों ने जला दिया फिर भी ये लोग अपनी जिद पर अड़े रहे। 


इसके आलावा जेडीयू नेता ने सुमो को नसीहत देते हुए कहा कि, आप जिस तरह से खतरनाक राजनीति कर रहे हैं उससे आने वाला समय आपके लिए बहुत घातक होगा। आप नहीं समझ रहे हैं आप जिसे भड़का रहे हैं वह आपके लिए भी परेशानी का सबब होगा। जिस तरह से आप लोगों ने सरकारी संपत्तियों को प्राइवेट हाथों में बेचा है, वह दिन दूर नहीं कि छात्र केंद्र सरकार की धज्जियां उड़ा देंगे। जिस तरह से रेलवे, एयरपोर्ट, सड़के, टेलीकॉम प्राइवेट हाथों में आप लोग बेच रहे हैं आने वाले समय में इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना होगा।