ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया भारी बवाल Bihar Crime News: हथियार दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद खौफ में स्थानीय लोग Purnea News: पूर्णिया में ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ, माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ 2 मई से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, सहरसा से मुंबई जाने के दौरान इन स्टेशनों पर होगा ठहराव सबसे ज्यादा गया में 42.6°C तापमान: बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री पार हुआ पारा, कल से आंधी बारिश का अलर्ट Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत Bihar News: मद्य निषेध विभाग में इंस्पेक्टर राज ! बक्सर में नए अधीक्षक की हुई पोस्टिंग...तो सिवान-कैमूर के लिए किस बात का इंतजार ? Bihar News: गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, इश्कबाजी में गंवाई जान

BPSC: छात्र नेता दिलीप कुमार को कोर्ट से मिली जमानत, BPSC अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Dec 2024 02:45:18 PM IST

BPSC: छात्र नेता दिलीप कुमार को कोर्ट से मिली जमानत, BPSC अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

- फ़ोटो

patna: नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ BPSC अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद शनिवार को छात्र नेता दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दी थी। आज दिलीप कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गयी है। गिरफ्तारी के तीसरे दिन छात्र नेता को जमानत मिली अब वो जेल से बाहर निकलेंगे। पिछले दो दिनों से छात्र अपने नेता दिलीप कुमार की रिहाई की मांग छात्र कर रहे थे। 


बता दें कि 13 दिसंबर को 70वीं BPSC की होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होने के कथित दावे के साथ प्रदर्शन करने वाले छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना की गर्दनीबाग पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। फेमस शिक्षक खान सर और रहमान सर को भी एक दिन पहले शुकवार की रात को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। वही छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 250 अज्ञात पर दंगा भड़काने का प्रयास, षडयंत्र रचने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला गर्दनीबाग पुलिस ने दर्ज किया था। जिसके बाद शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने जेल भेजा था। 


बता दें कि नॉर्मलाइजेशन को लेकर भारी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएसपी कार्यालय के समक्ष बीते शुक्रवार को पहुंचे थे और इस दौरान जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी और हंगामा भी मचाया था। इस दौरान बेली रोड पर आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया। पुलिस कर्मियों ने अभ्यर्थियों को वहां से हटाने की कोशिश की लेकिन वो वहां से हटने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। 


दरअसल बीपीएससी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू नहीं की जाएगी इसके बावजूद छात्र किसी के बहकावे में आ गये और बीपीएससी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने लगे और हंगामा मचाने लगे। वही अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही पटना स्थित कोचिंग सेंटर खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। कोचिंग सेंटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कथित तौर पर अपने संस्थापक और यूट्यूबर खान सर की गिरफ्तारी का वीडियो शेयर किया था। खान सर और गुरु रहमान ने भी छात्रों के इस आंदोलन का खुलकर समर्थन किया था।