छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन पर FIR दर्ज, मधेपुरा में कोर्ट से जुड़े पोस्टर पर रंजीत रंजन की तस्वीर लगाए जाने का मामला

छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन पर FIR दर्ज, मधेपुरा में कोर्ट से जुड़े पोस्टर पर रंजीत रंजन की तस्वीर लगाए जाने का मामला

MADHEPURA: इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है जो जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की पत्नी और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन से जुड़ी है। रंजीत रंजन के खिलाफ मधेपुरा के सदर थाना में केस दर्ज किया गया है। कोर्ट से जुड़ी प्रचार-प्रसार के पोस्टर और बैनर पर रंजीत रंजन का पोस्टर लगाने और न्यायालय का पोस्टर ढकने का आरोप है साथ ही साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप है। 


मामले की पुष्टि करते हुए मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक राजकुमार पासवान ने इस बात की लिखित शिकायत की है कि 4 जून 2022 की सुबह 6:00 बजे कार्यालय के अंदर जहां विधिक सेवा प्राधिकार का न्यायालय से जुड़ी प्रचार प्रसार के लिए सरकारी होर्डिंग लगाया गया था।  


उस पर राज्य सभा सदस्य रंजीत रंजन का पोस्टर लगा दिया गया है और जब आस-पास के लोगों से इस संबंध में जानकारी ली गयी तब पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति ने कहा कि वे राज्यसभा सांसद रंजित रंजन और समाजसेवी बिमल किशोर गोतम उर्फ ललटू के कहने पर पोस्टर लगा रहा हैं। 


उन्होंने यह भी लिखा है कि इससे पूर्व भी कार्यालय के अंदर व बाहर दीवार पर कई बार राजनीतिक दल के कार्यकर्त्ता पोस्टर लगा चुका है। जिसे हटाने में परेशानी हुई थी। जिससे विभागीय कार्य करने में बाधा उत्पन्न हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसी शिकायत पर राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन, समाजसेवी बिमल किशोर गौतम उर्फ ललटू सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में एफ आई आर दर्ज किया गया है।