छर्रा लगने से एक दर्जन बच्चे हुए घायल, SSB की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा

छर्रा लगने से एक दर्जन बच्चे हुए घायल, SSB की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा

DESK: बिहार के गया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मोर्टार छर्रा लगने से करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार यूपी-बिहार बॉर्डर के झिंगा एसएसबी कैंप में फायरिंग प्रैक्टिस चल रही थी। जिसका पता बच्चों को नहीं था और वे भूलवश वहां चले गये और यह हादसा हुआ।


इस दौरान करीब एक दर्जन नाबालिग बच्चों को छर्रा लग गया। जिससे सभी घायल हो गये। आनन-फानन में सभी बच्चों को गया स्थित मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां घायल बच्चों का इलाज शुरू हुआ। घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है। 


दरअसल यूपी के झिगा में एसएसबी का ट्रेनिंग सेंटर स्थित है जहां फायरिंग की प्रैक्टिस जवानों को कराया जा रहा था। इसी दौरान छर्रा वहां से गुजर रहे बच्चों को लग गयी। सभी का इलाज चल रहा हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।