चारा घोटाले में लालू यादव से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, CBI ने दायर की है याचिका

चारा घोटाले में लालू यादव से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, CBI ने दायर की है याचिका

DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है।आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है। चारा घोटाले में सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव से जवाब मांगा है।


लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीबीआई का कहना है कि लालू को जमानत देना गलत है। जिसपर सीजेआई शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने लालू को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। दरअसल, झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू को जमानत प्रदान की है जिसे सीबीआई ने सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी है।


बता दें कि सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची के रिम्स में भर्ती है। वह रिम्स में इलाज करा रहे हैं. लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं। लालू यादव की ओर से देवघर कोषागार मामले में जमानत याचिका दायर की गई थी। इस मामले में सीबीआई की अदालत ने उन्हें साढ़े तीन साल की सजा दी थी। इसमें से आधी से अधिक सजा वह काट चुके हैं। इसको और सेहत का आधार बताते हुए लालू प्रसाद की ओर से जमानत की मांग की गई थी। जिसके बाद रांची हाईकोर्ट ने जुलाई 2019 में लालू को देवघर मामले में जमानत दे दी थी। लेकिन बाकी मामले में जमानत नहीं मिली है।