छपरा पहुंचते ही एक्शन में मनु महाराज, आधी रात को सड़क पर खुद फ्लैग मार्च करने लगे

छपरा पहुंचते ही एक्शन में मनु महाराज, आधी रात को सड़क पर खुद फ्लैग मार्च करने लगे

CHAPRA : सारण के उपमहानिरीक्षक के रुप में बिहार का सिंघम कहे जाने वाले मनु महाराज  सोमवार की देर शाम छपरा पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. छपरा पहुंच पदभार ग्रहण करते ही डीआईजी मनु महाराज एक्शन में दिखे.

देर रात मनु महाराज छपरा शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करते नजर आए. उनके साथ ही पुलिस जवानों की पूरी टीम थी. डीआईजी मनू महाराज के इस एक्शन की पूरे सारण में चर्चा है.

फ्लैग मार्च के दौरान डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. सारण पहुंचे मनु महाराज ने  जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और देर रात तक उन्होंने हाल में हुए आपराधिक घटनाओं की समीक्षा भी की. इसके बाद इससे जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. सभी पुलिस अधिकारियों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिस थाना में अपराध होगा वहां के थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई की जाएगी.