छपरा में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, तरबूज तोड़ने जा रहे थे सभी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 May 2022 04:53:01 PM IST

छपरा में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, तरबूज तोड़ने जा रहे थे सभी

- फ़ोटो

CHAPRA: छपरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां गंडक नदी में एक नाव के डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में पिता और पुत्र भी शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी तरबूज तोड़ने के लिए खेत जा रहे थे। नदी पार करने के दौरान नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी और बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। 


घटना मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय नाविक और गोताखोर लोगों को बचाने में जुट गये हैं। तीनों मृतक की पहचान लगुनिया निवासी 40 वर्षीय विजय राय, विजय राय के 13 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार और मढ़ौरा के रहने वाले 14 वर्षीय संजय कुमार के रुप मे हुई है। अब तक तीनों का शव बरामद नहीं किया जा सका है। 


स्थानीय नाविक और गोताखोर लाश की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोग बता रहे है कि नाव पर 5 लोग सवार थे। फिलहाल लापता लोगों की खोजबीन जारी है। घटनास्थल पर NDRF और SDRF की टीम को भी बुलाया गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।