छपरा में मौत पर बवाल: ट्रक समेत 4 गाड़ियों को किया आग के हवाले, हंगामा देख हार्ट अटैक से महिला की हुई मौत

छपरा में मौत पर बवाल: ट्रक समेत 4 गाड़ियों को किया आग के हवाले, हंगामा देख हार्ट अटैक से महिला की हुई मौत

CHAPRA: छपरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मुखिया पति की पिटाई से एक युवक की मौत के बाद गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने सिधरिया टोला स्थित मुखिया के घर और पॉल्ट्री फॉर्म में आग लगा दी। इस दौरान वहां लगे एक ट्रक और 4 गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। 


इस दौरान गाड़ियां धू-धूकर जलने लगी जिसे देख एक महिला को हार्ट अटैक हुआ जिसके बाद उनकी मौत हो गयी। वही इस दौरान एक पुलिस कर्मी का सिर फट गया। जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आक्रोशितों को शांत कराने में जुटी है। 


घटना छपरा के मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव की है। जहां मुखिया पति ने एक युवक को ऐसा पीटा कि उसकी मौत हो गयी। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साएं लोगों ने मुखिया के घर में आग लगा दिया और इस दौरान मांझी थाने का भी घेराव किया। ग्रामीणों का कहना था कि यदि गिरफ्तारी नहीं होगी तो इसका अंजाम बुरा होगा। 


ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पुलिस पूरी तरह से आरोपी को बचाने में लगी है। आरोपियों की मदद करने में दो विधायक और एक मंत्री का नाम भी सामने आया है। मुबारकपुर गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती वहां कर दी गयी है।