छपरा में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष..बिहार संभल नहीं रहा और नीतीश देख रहे प्रधानमंत्री बनने का सपना

छपरा में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष..बिहार संभल नहीं रहा और नीतीश देख रहे प्रधानमंत्री बनने का सपना

CHAPRA: BJP के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी आज पहली बार छपरा पहुंचे। छपरा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। छपरा पहुंचने पर सबसे पहले महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उनका स्वागत किया। उसके बाद छपरा के प्रेक्षा गृह में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी का अभिनंदन किया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में जो काम किया है वो किसी ने नहीं किया है। मोदी जी के कार्यकाल में काफी विकास हुआ। उन्होंने ऐलान किया कि केंद्र और बिहार राज्य में दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार ही बनेगी। 


वही सारण में अपने संबोधन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की नीतीश कुमार के राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। प्रतिनिधि पूरे बिहार में बीस से ज्यादा लोगों की हत्या हो रही है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नकारा साबित हो रहा है। सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा बिहार में  प्रशासन संभल नहीं रहा है और वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। पूरे बिहार का प्रशासन बालू और दारू में व्यस्त है और नीतीश कुमार पूरी तरह से फ्यूज बल्ब की तरह हो चुके है। वही सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा की जब बिहार पिछड़ा राज्य है तो यहां की उच्च जाति अगरा कैसे हुई? यहां की सरकार बिहार को लेबर स्टेट बना दिया है।