छपरा कांड के बाद के.के. पाठक का नया आदेश, जब्त स्पिरिट नष्ट करने के लिए डीएम को लिखा पत्र

छपरा कांड के बाद के.के. पाठक का नया आदेश, जब्त स्पिरिट नष्ट करने के लिए  डीएम को लिखा पत्र

PATNA  : बिहार में जहरीली शराब के कारणों छपरा में 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर सदन से सड़क तक हंगामा किया जा रहा है। इस घटना के बाद सभी लोगों द्वारा सबसे पहला सवाल किया जा रहा है कि, आखिरकार शराबबंदी वाले राज्य में यह जहरीली शराब उपलब्ध कहां से हुई।  जिसके बाद इसको लेकर जो जांच की गई, उसके तरह प्रथम दृष्टा में यह बात सामने आई कि थाने में जब्त कर रखी गयी स्पिरिट के माध्यम से ही छपरा में जहरीली शराब बनाई गयी थी। जिसके बाद अब इसको लेकर अब मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा सभी जिलों के डीएम  को एक नया निर्देश जारी है। 


मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने पत्र में लिखा है कि, बिहार के सभी पुलिस और उत्पाद थानों में जब्त कर रखी गयी स्पिरिट जांच कर एक हफ्ते के भीतर नष्ट की जायेगी। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराना है। सारण में हुई मौतों को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने डीएम से कहा कि अपने जिले में उत्पाद थाने तथा पुलिस थाने के मालखानों का दंडाधिकारियों की टीम गठित कर निरीक्षण कराएं। 


पाठक ने अपने आदेश में कहा है कि, थानों के मालखाने में जो भी जब्त स्पिरिट पड़ी है, उसका सैंपल 48 घंटे में विभाग के केंद्रीय लैब में भिजवाया जाये  और जब्त स्पिरिट को तुरंत नष्ट कराया जाये। कोर्ट के आदेश से स्पिरिट प्रदर्श के रूप में हो या 2016 के पहले से जब्त हो, उसका सैंपल बचाकर बाकी को नष्ट किया जाये और इसकी सूचना विशेष न्यायालय को दी जाय। बताते चलें कि अदालत में सबूत पेश करने के लिए ये स्पिरिट जमा रखे जाते हैं।


बता दें कि, इतनी जल्दी इस तरह के आदेश जारी करने किए पीछे का मुख्य कारण  सारण जिले के मशरक थाने में जब्त करके रखे गये स्पिरिट के गायब होने और इसी स्पिरिट से शराब बनने का आरोप है। हालांकि, इस गंभीर आरोप की जांच अभी जारी है। लेकिन इसे एक बड़ा पॉइंट मानते हुए मद्य निषेध विभाग ने भविष्य के लिए ये बड़ा कदम उठाया है कि थानों में रखे स्पिरिट नष्ट किये जाएंगे।


गौरतलब हो कि, सारण में जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव मचा हुआ है।  यहां हर रोज जहरीली शराब से सेवन करने वाले लोगों की मौत की संख्या   लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार अबतक 70 से अधिक लोगों की मौत पिछले तीन दिनों में हो चुकी है। वहीं शराब से मौत मामले को लेकर सूबे की सियासत भी गरमायी हुई है। विधानसभा में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है।