छापेमारी करने गई पुलिस और बदमाशों के बीच हाथापाई, फायरिंग में एक व्यक्ति को मारी गोली

छापेमारी करने गई पुलिस और बदमाशों के बीच हाथापाई, फायरिंग में एक व्यक्ति को मारी गोली

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगा जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां छापेमारी करने गई पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। इतना ही बदमाशों ने पुलिस के सामने ही फायरिंग कर दहशत का माहौल बना कर बड़े ही आसानी से मौके से फरार हो गए। 


मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में छापामारी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हाथापाई हो गई। उसी वक्त फायरिंग कर बदमाश भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग कर दी गई जिससे वहां मौजूद एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। यह  घटना गढ़हारा सहायक क्षेत्र के बारो रामपुर टोला की है। 


वहीं,घायल की पहचान निपानिया निवासी सुरेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र भुल्लू सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के रुप में की गई है। गोली से घायल भुल्लू सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि पुलिस जिस बदमाश निलेश को पकड़ने गई थी, वह भागने में सफल रहा।


बताया जाता है कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश हथियार के साथ किसी घटना के लिए जुटे हुए हैं। इसी दौरान बारो रामपुर निवासी गोपाल राय के अपराधी पुत्र निलेश कुमार के घर के समीप पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने गोली चल दिया। जिसमें रास्ते से गुजर रहे भुल्लू सिंह को गोली लग गई। गड़हरा ओपी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है कि पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी जहां बदमाशों के बीच हाथापाई हो गई इसी दौरान बदमाशों ने गोली चला दी वहां मौजूद लोगों की गोली लग गई। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।