चंद्रिका समेत आरजेडी के 3 MLA जेडीयू में शामिल, लालू के समधी ने कहा- नीतीश पर बहुत भरोसा है

चंद्रिका समेत आरजेडी के 3 MLA जेडीयू में शामिल, लालू के समधी ने कहा- नीतीश पर बहुत भरोसा है

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी को एक बड़ा झटका लगा है. लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय समेत आरजेडी के 3 विधायकों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. इन तीनों विधायकों ने आज जेडीयू की सदस्यता हासिल कर ली.


चंद्रिका राय, फ़राज़ फातमी और पालीगंज के विधायक जयवर्द्धन यादव ने जेडीयू की सदस्यता हासिल कर ली है. इस दौरान मंत्री विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और मदन सहनी मौजूद थे. तीनों विधायकों के पार्टी छोड़ने की बात बुधवार को ही सामने आ गई थी. इससे पहले ही आरजेडी के तीन विधायक महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और फराज़ फातमी को पार्टी से निष्‍कासित किया गया था, जिन्होंने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया है.


लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय ने कहा कि राजद अब गरीबों की पार्टी नहीं रही.  किसी तरह अगर टिकट का बंटवारा होता है तो मेडिकल कॉलेज और  पूंजीपति या फिर मुंबई से लोग आते हैं. आरजेडी अब व्यावसायिक पार्टी बन गई है. हमने नीतीश पर विश्वास किया है, वह सीएम के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं.


फ़राज़ फातमी ने कहा कि अल्पसंख्यक को डरा के वोट लेने वाले राजद के लोग जान जाए कि अब मुस्लिम-यादव (MY) के नाम पर डराने वाले लोगों से अब मुसलमान अल्पसंख्यक डरने वाले नहीं हैं. किस तरह से राजद में टिकट बेचा जा रहा है, अगर कार्रवाई करना ही है यो तेजप्रताप पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करता है. डिसिप्लिन के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.