चंद्रशेखर को तुरंत बर्खास्त करें मुख्यमंत्री: कुशवाहा बोले- RJD के सामने सरेंडर कर चुके हैं नीतीश.. मंत्री उनकी बात नहीं सुन रहे

चंद्रशेखर को तुरंत बर्खास्त करें मुख्यमंत्री: कुशवाहा बोले- RJD के सामने सरेंडर कर चुके हैं नीतीश.. मंत्री उनकी बात नहीं सुन रहे

SITAMARHI: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभागीय सचिव केके पाठक के बीच विवाद को लेकर सियासत तेज हो गई है। राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग में चल रहे घमासान को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कुशवाहा ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि आरजेडी के सामने सरेंडर कर चुके हैं और अब उनके कैबिनेट के लोग ही उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोगों की अपेक्षा के ठीक विपरित काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार एक तरफ आरजेडी के आगे आत्मसमर्पण कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के लोग उनके ऊपर पर डंडा भी चला रहे हैं। नीतीश सिर्फ कहने को मुख्यमंत्री है लेकिन उनकी कैबिनेट का ही कोई दूसरा सदस्य अब उनकी बात को नहीं सुन रहा है और ना ही उनकी बात चल पा रही है। शिक्षा विभाग में मंत्री और अधिकारी के बीच भिड़ंत चल रहा है। नीतीश कुमार ने दोनों को बुलाकर उनके साथ बातचीत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।


उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री अपने कार्यालय नहीं जा रहे हैं। सरकार ने बिहार के लोगों को रामभरोसे छोड़ दिया है और शिक्षा विभाग गर्त में जा रहा है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि सिर्फ बुलाकर बात करने से काम नहीं बना तो अब दो ही रास्ते हैं। नीतीश कुमार या तो शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करें या सनकी अधिकारी से शिक्षा विभाग को मुक्त कराएं और नहीं तो वे ही इस समस्या का कोई और समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग ईमानदार अधिकारियों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली है।