1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Jul 2020 09:09:48 AM IST
- फ़ोटो
CHANDIGARH: कोरोना संक्रमण के बीच सेक्स रैकेट चल रहा था. इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान 10 लड़कियों और कई युवकों को पकड़ा है. यह छापेमारी कजहेड़ी स्थित एक होटल में हुई.
पुलिस ने होटल के कमरों से 10 युवतियों के अलावा होटल मैनेजर, एजेंट और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल को सील कर दिया है. छापेमारी को लेकर एसपी साउथ नेहा यादव की अगुवाई में टीम बनाई गई थी. नेहा ने बताया कि यहां पर लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने एक डमी ग्राहक बनाकर होटल में भेजा. वहां से सूचना मिलते ही होटल पर छापेमारी हो गई.
बताया जा रहा है कि जो 10 लड़कियां पकड़ी गई है कि लंबे समय से सेक्स रैकेट के धंधे से जुड़ी है. डिमांड पर वह वीवीआईपी के घरों पर भी रात में जाती थी. फिलहाल सभी लड़कियों के पूछताछ जारी है. सभी लड़कियों चंडीगढ़ के अलावा दूसरे शहरों की रहने वाली है. ऑनलाइन बुकिंग होती थी.