बिहार का उसेन बोल्ट है चंदन ! 11 सेंकेंड में जब लगाता है 100 मीटर की दौड़ तो फटी रह जाती है आंखें, देखिए वीडियो

बिहार का उसेन बोल्ट है चंदन ! 11 सेंकेंड में जब लगाता है 100 मीटर की दौड़ तो फटी रह जाती है आंखें, देखिए वीडियो

MADHUBANI: जिले के धनौजा का रहने वाला एक युवक बिहार का उसेन बोल्ट होने का दावा करता है.अपने मकसद को पूरा करने के लिए वो रोजाना छह से सात किलोमीटर की दौड़ लगाता है. फर्राटे के दम पर उसने स्कूल में कई प्रतियोगिताएं जीती हैं. नाम है चंदन. घर मधुबनी जिले का धनौजा गांव. जब चंदन दौड़ लगता है तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हवा की रफ्तार से फर्राटा लगाने वाला चंदन दावा करता  है कि वो 11 सेकेंड से भी कम समय में 100 मीटर की दूरी तय कर सकता है. वो दावा करता है कि अगर सरकार उसे सुविधाएं दे तो वो एक दिन उसेन बोल्ट के  रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा. साल 1998 में जन्में चंदन ने स्कूल के दौरान भी दौड़ लगाने की कई प्रतियोगिताएं  जीती हैं. इसके लिए चंदन ने काफी मेहनत किया है. रोजाना सुबह चंदन छह से सात किलोमीटर की दौड़ लगाता है  और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है. https://youtu.be/tRjpbO0912A बता दें कि कुछ ही दिनों पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले 19 वर्षीय रामेश्वर गुर्जर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें रामेश्वर ने 11 सेकेण्ड में 100 मीटर की दूरी तय करने का दावा किया था. रामेशवर के दावे के बाद एमपी सरकार भी धावक रामेश्वर गुर्जर की मदद के लिए सामने आई. मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने रामेश्वर को सरकार की तरफ से ट्रायल रन करवाकर आगे की ट्रेनिंग देने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करावाने की बात कही. इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट करने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने धावक को अपने पास भेजने का आग्रह किया था. वायरल हुए रामेश्वर गुर्जर का वीडियो देखने के बाद चंदन ने खुद की रफ़्तार और समय का मुल्यांकन किया तो पता चला की वह 11 सेकेंड से भी कम समय में 100 मीटर की दूरी तय कर लेता है. वहीं रिकार्ड्स की बात करें तो उसैन बोल्‍ट के नाम 9.58 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करने का विश्व रिकॉर्ड है. वहीं देश में 100 मीटर दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अमिया मलिक का नाम पहले स्थान पर है जिन्होंने 10.26 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था.