चंदा मांगने पर भड़क गये रिटायर्ड दारोगा, जमकर हुआ बवाल, बेटे के साथ मिलकर करने लगे फायरिंग

चंदा मांगने पर भड़क गये रिटायर्ड दारोगा, जमकर हुआ बवाल, बेटे के साथ मिलकर करने लगे फायरिंग

HAJIPUR: पूजा के चंदे को लेकर आज हाजीपुर में जमकर हंगामा हुआ। बात इतनी बढ़ गयी की यह फायरिंग तक पहुंच गयी। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र  के नारायणी नगर का इलाका रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहल्ले के लोग पूजा के चंदे को लेकर घर-घर जा रहे थे। लोगों से अपनी स्वेच्छा के अनुसार चंदा देने की बात कह रहे थे। लेकिन जब मुहल्ले के कुछ युवक रिटायर्ड दारोगा राजकुमार चौधरी के घर चंदा मांगने गये तो वे युवकों पर भड़क गये और गाली-गलौज करने लगे।


यही नहीं कुछ युवकों को पिअक्कड़ तक कह दिया जब युवकों ने ऐसा कहने से मना किया तब कुछ लड़कों को रुम में बंद कर दिया गया। जिसके बाद अन्य लड़के मुहल्ले में पहुंचे और इलाके के लोगों को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही लोग रिटायर्ड दारोगा राजकुमार चौधरी के घर पहुंच गये जिसके बाद इलाके में हंगामा शुरू हो गया। बात पथराव तक पहुंच गयी दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया।


दारोगा और उनके बेटे पिस्टल लेकर घर से बाहर निकले और इलाके के लोगों पर फायरिंग करने लगे और लोगों को तलवार दिखाने लगे। बाप बेटे दोनों मिलकर धाय धाय फायरिंग करते दिखे। दोनों बाप बेटों के फायरिंग करते वीडियो किसी ने इस दौरान मोबाइल में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर पथराव और फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पथराव करती भीड़ पर रिटायर्ड दारोगा और उसके वकील बेटे फायरिंग करते नजर आ रहे हैं और तलवार चमकाते दिख रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान गिरफ्तार बेटे ने चिल्ला चिल्ला कर खुद को वकील बताते हुए अपना आईडी कार्ड भी पुलिस को दिखाया। हालांकि पुलिस दोनों बाप बेटे को लेकर थाने गयी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।