चलती बस में अचानक से बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत, 20 फीट खाई में उतरी बस;मच गई चीख-पुकार

चलती बस में अचानक से बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत, 20 फीट खाई में उतरी बस;मच गई चीख-पुकार

BHAGALPUR : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज के अंदर सा दिन को ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान पर नहीं बन आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवगछिया से निकलकर सामने आया है। जहां एक चलती बस में ड्राइवर को नींद की झपकी आने लगी। उसके बाद बस बैठे यात्रियों के साथ जो कांड हुआ वह अपने आप में चर्चा का विषय बन गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला पहुंच पथ पर जगतपुर के समीप भागलपुर से सहरसा जाने वाली यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहां ड्राइवर की चलती बस में अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बंद एक दुकान को रौंदते हुए बाई तरफ 20 फीट नीचे खाई में उतर गई। इस बस में करीब 18 से अधिक यात्री सवार थे। गनीमत रहेगी किसी को किसी भी तरह का कोई चोट नहीं आया है।


बताया जाता है कि, चलती बस में अचानक चालक का हाथ-पांव सुन्न हो गया। गनीमत रही कि बस तेज रफ्तार में नहीं थी। इस कारण यात्रियों को अधिक चोटें नहीं आईं। कुछ यात्री आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं।बस के खाई में उतरते ही अफरातफरी मच गई। सभी यात्री बस में रोने-चिल्लाने लगे। बस चालक की तत्परता से बस नहीं ईपलटी। वरना बड़ा हादसा होने से टाला नहीं जा सकता था।


वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठी हो गई। परबत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बीमार चालक सहरसा निवासी संजीत कुमार को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा।


उधर, घटना को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि बस चालक की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से बस खाई में उतर गई। सभी यात्री सुरक्षित अन्य वाहन से घर निकल गए। ठंड के कारण चालक को लकवा जैसी स्थिति हो जाने से हाथ पांव सुन्न हो गए थे। चालक का इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में चल रहा है। बस को जब्त कर जांच की जा रही है।