चाईबासा में IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान घायल

चाईबासा में IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान घायल

CHAIBASA: झारखंड के चाईबासा में फिर एक बार IED ब्लास्ट हुआ है। इस दौरान CRPF के 174 बटालियन के कॉस्टेबल हफीजउल रहमान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायल जवान को एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया है। जहां इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 


बताया जाता है कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई। दरअसल सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने जंगल में कई जगहों पर आईईडी लगा रखा है और जब सुरक्षा कर्मी सर्च ऑपरेशन के लिए जंगल में जाते हैं तो आईईडी बम की चपेट में आ जाते हैं। 


आज भी नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाए आईईडी के विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिनका इलाज रांची में चल रहा है। गौरतलब है कि बीते 17 नवंबर को भी नक्सलियों ने चाईबासा में सुरक्षा कर्मियों पर हमले किया था। नक्सलियों के बिछाये आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गये थे जबकि तीन जवान बुरी तरह घायल हो गये थे। सभी जवान सीआरपीएफ बटालियन 60 के थे।