चाईबासा में एकबार फिर आईईडी ब्लास्ट, 10 साल के मासूम बच्चे की मौत, इलाके में दहशत

चाईबासा में एकबार फिर आईईडी ब्लास्ट, 10 साल के मासूम बच्चे की मौत, इलाके में दहशत

CHAIBASA: झारखंड के चाईबासा जिले के अतिनक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगरा गांव के पास नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया. इस ब्लास के चपेट में आने से एक 10 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में घटित हुई है. जहां में एक प्रेशर IED विस्फोट हुआ. 


बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा आईईडी बिछाया गया था, बच्चे का पैर आईईडी पर पड़ जाने से आईईडी ब्लास्ट हो गया और घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की है.


मालूम हो कि अक्सर पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा जगह-जगह आईईडी विस्फोटक जमीन में लगाए गए हैं. जिसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीण घायल हो रहे हैं और कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. और तो और कई बार पशु भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. विगत 13 अप्रैल को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाया गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से एक पशु की दर्दनाक मौत हो गई थी.