1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sun, 01 Nov 2020 09:52:02 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भिगो मंदिर के पास हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक युवक को चाय की दुकान पर गोली मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है.
घायल युवक की पहचान फैजान उर्फ नासिर के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उसका विवाद पहले से शहर के कई लोगों से चल रहा था, इस बीच वह अपने साथियों के साथ चाय पीने गया तभी उसके विरोधी पक्ष के कुछ लोग बाइक से आए और गोली मारकर चलते बने.
इधर घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के पुलिस उपाधीक्षक अनोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने युवक का प्रारंभिक बयान दर्ज किया. युवक ने कई लोगों के नाम भी बताएं हैं. बयान के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.