BIHAR NEWS : चाय पीकर लौट रहे युवक कि सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मातम का माहौल

BIHAR NEWS : चाय पीकर लौट रहे युवक कि सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मातम का माहौल

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर एचपी गैस एजेंसी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी करजा थाना पुलिस को दी। 


वहीं सूचना मिलने के बाद करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक पूर्व में मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इसकी पहचान अख्तियारपुर निवासी शिवजी साहनी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर बताया कि मृतक चाय पीकर मार्केट से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


उधर, नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 50 वर्षीय व्यक्ति को रौंद दिया हैं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लौंद गांव निवासी ललन कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि वो किसी काम को लेकर बाइक से जा रहे थे, तभी लौंद-पदमौल रोड पर एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 


इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तेज रफ्तार ट्रैक्टरों और अवैध बालू खनन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। नतीजतन, बालू माफिया और ट्रैक्टर चालक बेखौफ होकर सड़कों पर बेलगाम घूम रहे हैं। फिलहाल सभी मामले की जांच जारी है।