जमुई में ट्रकों से अवैध वसूली करते 4 गिरफ्तार, कार-गहने-मोबाइल बरामद अब जल्द ही मेट्रो की आरामदायक यात्रा का आनंद लेंगे पटनावासी, डीएम ने सभी स्टेशनों पर पार्किंग स्पेस सुनिश्चित करने का दिया निर्देश BIHAR: दरभंगा में 29 करोड़ की लागत से खादी मॉल सह अर्बन हाट का निर्माण शुरू, मिलेगा रोजगार और पहचान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट लालमुनी चौबे का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित : अवधेश नारायण सिंह
1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sun, 27 Oct 2024 09:48:16 AM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार के भोजपुर में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो जा रही है। ऐसे में इन हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा इसका कोई भी जवाब नहीं दे रहा है। इस बीच ताजा मामला भोजपुर जिले के कोइलवर अनुमंडल स्थित पटना बक्सर फोर लाइन के टोल प्लाजा के पास की है। जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने एक किसान को जोरदार टक्कर मार दी।
वहीं, इस हादसे का शिकार हुए किसान का नाम महेंद्र राय था जो खेतों से अपने मवेशियों के लिए चारा लेकर अपने घर जा रहा था। जहां सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने किसान को बुरी तरह रौंद दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए कोइलवर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थित को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि आरा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं किसान की मौत के बाद ग्रामीण आग बबूला हो गए और घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों शव को बीच सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया और टोल प्लाजकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। एक तरफ उत्पात मचाने वाले लोग टोल प्लाजा कर्मियों के ऊपर विपरीत दिशा से गाड़ी निकालने का आरोप लगाकर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर रहे थें तो ठीक उसी वक्त कोईलवर के अंचलाधिकार, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई सरकारी मुलाजिम शांति समिति की बैठक कर रहे थे।
इधर तोड़फोड़ के बाद भी टोल प्लाजा पर शांति समिति की बैठक के बावजूद भी किसी अधिकारी ने जाना मुमकिन नहीं समझा ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि, जिन अधिकारियों के कंधों पर शांति व्यस्था की जिम्मेवारियां हैं। वहीं अगर इतने लापरवाह हो जाएंगे तो फिर यह सिस्टम कैसे चलेगा। हालांकि टोल प्लाजा पर मौजूद एम्बुलेंस से देर शाम शव को आरा सदर अस्पताल भेज कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया।