छात्रसंघ चुनाव के एलान से पहले PU में बमबाजी, तीन घायल

छात्रसंघ चुनाव के एलान से पहले PU में बमबाजी, तीन घायल

  PATNA  : पटना  विश्वविद्यालय में आज शाम 4. 30 बजे छात्रसंघ चुनाव का  एलान होना है, लेकिन उसके कुछ ही घंटे पहले बमबारी की खबरें निकल  कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में दो छात्र गुटों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई है। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने बमबारी और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है। इसमें तीन छात्र घायल बताये जा रहे हैं।


जानकारी के अनुसार, पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज कैंपस के अंदर बने दो हॉस्टल इकबाल और मिंटो के छात्रों के बीच पहले किसी आपसी विवाद को लेकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें तीन छात्र घायल हो गये हैं। इसके बाद गुस्से में आकर छात्रों ने बमबाजी शुरू कर दिया। 


इधर, घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस के साथ-साथ टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं पुलिस विवाद के कारण भी पता लगा रही है। साथ ही अपराधियों को पुलिस पहचान करने में लगी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।