PATNA : बिहार में इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह काफी जरूरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में यह तय कर लिया है कि छठ पूजा के बाद अब इन छात्र-छात्राओं का एग्जाम लिया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके साथ सभी स्कूलों में लेटर भी दे दिया गया है।
दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक सेंटर परीक्षा का डेट जारी कर दिया है। इसके साथ ही साथ परीक्षा को लेकर स्कूलों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया। फिलहाल छठ महापर्व को लेकर राज्य भर में 6 से लेकर 9 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन छठ पूजा के बाद स्कूल खुलते ही सेंटर परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी।
जानकारी हो कि इस बार मैट्रिक की सेंटर परीक्षा में 15 लाख और इंटर की सेंटर परीक्षा में 13 लाख विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। यह पहली दफा होगा कि जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सेंटप एग्जाम को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर रही है। इसके बाद वार्षिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा। सेंटप एग्जाम के लिए विद्यार्थी परीक्षा समिति की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से मैट्रिक की सेंटर परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 23 नवंबर को लिया जाएगा। इस एग्जाम का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2 दिसंबर को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करने को कहा है। वही इंटरमीडिएट की सेंटर परीक्षा 11 से 18 नवंबर तक ली जाएगी। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 19 से 21 नवंबर तक ली जाएगी। इंटर का रिजल्ट 25 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना है।
मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले से ही यह निर्देश दिया है कि केंद्र परीक्षा में वही स्टूडेंट शामिल होंगे जिनका क्लास अटेंडेंस 75% से ऊपर होगा। इसके अलावा केंद्र परीक्षा में जो विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे उनको वार्षिक परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया जाएगा। इधर स्कूल प्रबंधन उन छात्रों की लिस्ट तैयार कर रहा है जिनकी उपस्थिति 75% से कम है और ऐसे छात्रों को सेंट परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी ऐसे में छात्र छात्राओं के बीच काफी दुविधा की स्थिति बनी हुई है