पटना पहुंचते ही एक्शन में सेंट्रल टीम, आलाधिकारियों के साथ लंबी बैठक, बाढ़ से क्षति का करने आयी है आकलन

पटना पहुंचते ही एक्शन में सेंट्रल टीम, आलाधिकारियों के साथ लंबी बैठक, बाढ़ से क्षति का करने आयी है आकलन

PATNA: बिहार में आयी बाढ से क्षति का आकलन करने पहुंची सेंट्रल टीम पटना पहुंचते ही एक्शन में आ गयी है. सेंट्रल टीम के सदस्य बिहार के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. मुख्य सचिव समेत कई विभागो के प्रधान सचिव केंद्रीय टीम के सामने प्रजेंटेशन देकर ये बता रहे हैं कि बाढ़ से सूबे को कितनी क्षति हुई है. बाढ से क्षति का आकलन करने पहुंची है टीम भारत सरकार की टीम बिहार में पिछले महीने आयी बाढ से हुई क्षति का आलकन करने आयी है. केंद्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रमेश कुमार के नेतृत्व में आयी टीम में केंद्र सरकार के 6 अधिकारी शामिल हैं. बिहार सरकार ने बाढ़ से हुई क्षति की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार से 2700 करोड़ रूपये मांगे थे. नीतीश सरकार ने केंद्र से टीम भेजने का भी आग्रह किया था, इसके बाद सेंट्रल टीम पहुंची है. सेंट्रल टीम सबसे पहले सूबे के आलाधिकारियों से ये जान रही है कि किस तरह से बिहार के लोगों को बाढ़ से नुकसान उठाना पड़ा. कल बाढ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी सेंट्रल टीम केंद्रीय टीम कल बाढ प्रभावित तीन जिलों का दौरा करेगी. केंद्र सरकार के दो दो अधिकारियों की टीम दरभंगा, मधबनी और सीतामढ़ी जाकर देखेगी कि बाढ से कितनी व्यापक क्षति हुई है. केंद्र सरकार के अधिकारी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे भी इनपुट लेंगे. अधिकारियों से मिली जानकारी और क्षेत्र के दौरे के बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी जायेगी जिसके आधार पर बिहार सरकार को मदद मिलेगी. बिहार सरकार ने केंद्र से 2700 करोड़ रूपये की मांग की है.