सीतामढ़ी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रही सेंट्रल टीम, राज्य सरकार ने केंद्र से की है 27 सौ करोड़ की मांग

सीतामढ़ी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रही सेंट्रल टीम, राज्य सरकार ने केंद्र से की है 27 सौ करोड़ की मांग

SITAMADHI: बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए रमेश कुमार गंटा की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम केंद्रीय टीम सीतामढ़ी का दौरा कर रही है. यह टीम जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का जायजा ले रही है. केंद्रीय टीम ने इस मसले को लेकर सीतामढ़ी कलेक्टेरियट में डीएम के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने केंद्रीय टीम को जिले में बाढ़ से हुई क्षति का व्यौरा दिया. इस टीम के साथ राज्य सरकार के अधिकारी भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि बिहार सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान की क्षति पूर्ति के लिए केंद्र सरकार से 27 सौ करोड़ रुपए की मांग की है. शुक्रवार को केंद्रीय टीम मधुबनी जिले के प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. बता दें कि भारत सरकार की टीम बिहार में पिछले महीने आयी बाढ से हुई क्षति का आलकन करने आयी है. केंद्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रमेश कुमार के नेतृत्व में आयी टीम में केंद्र सरकार के 6 अधिकारी शामिल हैं. बिहार सरकार ने बाढ़ से हुई क्षति की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार से 2700 करोड़ रूपये मांगे थे. नीतीश सरकार ने केंद्र से टीम भेजने का भी आग्रह किया था, इसके बाद सेंट्रल टीम पहुंची है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट