DESK: मुजफ्फरपुर में जानलेवा बुखार के चलते हुई मौत के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्यसभा में जवाब दिया है. अश्विनी चौबे ने राज्यसभा में यह स्वीकार किया कि साल 2016 के मुकाबले साल 2019 में चमकी बुखार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि साल 2016 में कुल 324 बच्चे भर्ती हुए थे उनमें 102 बच्चों की मौत हो गई थी. अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल अभी तक इस जानलेवा बुखार के चलते करीब 170 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि अभी भी दर्जनों बच्चे इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर इसका इलाज करा रहे हैं.