1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 02:19:48 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : दिवाली के पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने आज केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफे पर मुहर लगाई है। केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता अब 5 फ़ीसदी बढ़ा हुआ मिलेगा।
बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है. सरकार के इस फैसले के बाद से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं, 62 लाख पेंशनधारकों को भी इसका लाभ मिलेगा.
डियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ता वो होता है जो देश के सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है.