DESK: लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया है. पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए बढ़ाया गया है. बताया गया है कि इसका असर आमलोगों के जेब पर नहीं पड़ेगा.
रेट उसी तरह से रहेगा
एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल का दाम पहले की तरह की रहेगा. दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत घटी है. कायदे से इसका लाभ आम लोगों को मिलना चाहिये था. लेकिन सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढा दिया. इससे सरकारी खजाना तो भरेगा लेकिन लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा. वैसे टैक्स बढाने से लोगों की जेब पर कोई असर नहीं पडने वाला है.
दिल्ली और पंजाब ने भी बढ़ाया वैट
केंद्र सरकार से पहले दिल्ली और पंजाब सरकार ने भी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया था. वैट बढ़ने से दिल्ली में अब पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका हो गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस समय क्रूड की कीमतों में तेज गिरावट चल रही है. लेकिन देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.