CDPO परीक्षा देकर लौट रहे जाप छात्र नेता को बदमाशों ने मारी गोली, ऐसे बची जान

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 May 2022 07:23:36 AM IST

CDPO परीक्षा देकर लौट रहे जाप छात्र नेता को बदमाशों  ने मारी गोली, ऐसे बची जान

- फ़ोटो

MADHEPURA: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से आ रही है, जहां बदमाशों ने जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर को देर शाम बाइक लूटने के दौरान गोली मार दी। गोली उनके हाथ में लगी और वह बाल-बाल बच गए। 


घटना को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक़ हिमांशु अपने एक अन्य दोस्त राजेश के साथ भागलपुर से सीडीपीओ की परीक्षा देकर देर शाम मधेपुरा लौट रहे थे। इसी दौरान उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा थाना के ओपी के रेसना के पास पहले से सड़क पर खड़े तीन अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब वे गाड़ी नहीं रोक पाए तो एक अपराधियों ने गोली चला दी। 


गोली उनके बाएं हाथ में लगी, जिससे वे घायल हो गए। उसी हालत में उनके साथी ने उन्हें बाइक चलाकर मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। हिमांशु ने बताया कि अपराधी 3 की संख्या में थे और सभी की उम्र लगभग 20-22 साल थी। उनका मुंह कपड़े से बंधा हुआ था।