सीबीएसई की 10वीं-12वीं की डेटशीट का ऐलान, एक क्लिक में जानिए कौन सा पेपर कब होगा

सीबीएसई की 10वीं-12वीं की डेटशीट का ऐलान, एक क्लिक में जानिए कौन सा पेपर कब होगा

DESK : सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है. एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाओं के लिए नई डेट शीट की घोषणा कर  दी है. 

एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल के ट्वीट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं सिर्फ 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को ही देनी होंगी. 10वीं की परीक्षाएं केवल पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित स्टूडेंट्स को ही देनी होगी. बाकी दूसरी जगहों के स्टूडेंट्स को 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं देनी होंगी. 




नए डेटशीट के अनुसार 12वीं के स्टूडेंट के लिए 1 जुलाई को होम साइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरा 2 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस बिना प्रैक्टिकल के होगा. तीसरा पेपर 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी का होगा.