CBSE 12वीं के नतीजे जारी, 99.37 फीसदी छात्र हुए पास

CBSE 12वीं के नतीजे जारी, 99.37  फीसदी छात्र हुए पास

DELHI : सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। CBSE12वीं के नतीजे बता रहे हैं कि छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सीबीएसई 12वीं में 99.37 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। हालांकि कोरोना वायरस से सीबीएसई ने इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।


99.67 फ़ीसदी छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। जबकि छात्रों की सफलता का प्रतिशत उनसे आधा फीसदी कम है। 99.13 फीसदी लड़कों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। जनरल मार्किंग के आधार पर 12वीं के नतीजे जारी किए गए हैं। 



आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण 12वीं की परीक्षा नहीं हो पाई थी। लेकिन सीबीएसई ने बगैर परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के लिए एक फार्मूला तय किया था। इस फॉर्मूले के मुताबिक की रिजल्ट जारी किया गया है।


लड़कियों का पास प्रतिशत 0.54 बेहतर रहा। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 14.5 लाख छात्र पंजीकृत थे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट मूल्यांकन फॉर्मूला से घोषित किया गया है। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।