India-Pakistan war: बिहार में हाई अलर्ट के बीच मुख्य सचिव ने बुलाई अहम बैठक, DGP समेत सभी रेंज के बड़े पुलिस अधिकारी होंगे शामिल India-Pakistan war: बिहार में हाई अलर्ट के बीच मुख्य सचिव ने बुलाई अहम बैठक, DGP समेत सभी रेंज के बड़े पुलिस अधिकारी होंगे शामिल JD Vance: भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका का बड़ा बयान, सीधे शब्दों में कहा "हमें कोई लेना-देना नहीं" Bihar Crime News: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्त में आए गैंग के 9 शातिर सदस्य Bihar News: रोजगार सृजन में बिहार ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ा, जानिए.. हासिल किया कौन सा रैंक? Bihar News: रोजगार सृजन में बिहार ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ा, जानिए.. हासिल किया कौन सा रैंक? Bihar News: पटना के आसपास बालू भंडारण में बड़ा खेल..! पटना हाईकोर्ट के वकील ने खान विभाग के प्रधान सचिव को भेजा पत्र, EOU से जांच की मांग Media Advisory: रक्षा मंत्रालय की मीडिया को सख्त चेतावनी, मत करें यह काम वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम Bihar Co: महिला CO के खेल को DM ने पकड़ लिया, शिकायत के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लिया यह एक्शन Bihar education department: , मौत के दो साल बाद भी नहीं मिली शांति! बिहार में शिक्षा विभाग ने मृतक से मांगा स्पष्टीकरण!
1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Aug 2020 10:33:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए सीबीआई द्वारा बनायी गयी टीम का नेतृत्व बिहार की मूल निवासी आईपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद को सौंपा गया है. सीबीआई ने आज सुशांत मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाने के साथ ही अपने इरादे जता दिये हैं. इस मामले की निगरानी के लिए जिस तरीके से आलाधिकारियों को तैनात किया गया है उससे साफ लग रहा है कि सीबीआई बॉलीवुड के गंदे खेल को पूरी तरह से उजागर करने को तैयार है.
नुपुर प्रसाद करेंगी सीबीआई टीम का नेतृत्व
सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए बनायी गयी स्पेशल टीम का नेतृत्व बिहार की मूल निवासी और 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद को सौंपा है. आईपीएस नुपुर प्रसाद के नेतृत्व में ही सीबीआई की स्पेशल टीम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करेगी. फिलहाल सीबीआई में तैनात नुपुर प्रसाद इससे पहले दिल्ली में पोस्टेड थीं. वे वहां डीसीपी रैंक की अधिकारी थीं. पिछले साल वे प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में भेजी गयी थीं.
हर राज निकालने को तैयार सीबीआई
सीबीआई सूत्र बता रहे हैं कि सुशांत मामले की जांच के लिए जिस तरह की व्यवस्था की गयी है वैसी कम ही देखने को मिलती है. इससे लग रहा है कि सीबीआई बॉलीवुड के हर गंदे खेल को बेनकाब करने के मूड में है लिहाजा संयुक्त निदेशक से लेकर डीआईजी स्तर के अधिकारी को इस मामले की निगरानी में लगा दिया गया है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सुशांत मामले की निगरानी संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर और डीआईजी गगनदीप गंभीर करेंगी. सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर और डीआईजी गगनदीप गंभीर दोनों गुजरात कैडर के अधिकारी हैं. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मनोज शशिधर ऐसे मामलों की जांच के एक्सपर्ट हैं. 1994 बैच के आईपीएस मनोज शशिधर केरल के रहनेवाले हैं. मास्टर डिग्री हासिल करनेवाले मनोज ने लॉ की डिग्री हासिल की है. गुजरात में मनोज शशिधर खुफिया विभाग में एडीजी के पद पर रह चुके हैं. साथ ही वडोदरा के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं. इसी साल जनवरी में मनोज शशिधर को पांच सालों के लिए सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
सृजन घोटाले की जांच करने वाली गगनदीप कौर भी निगरानी करेंगी
सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच की निगरानी का जिम्मा डीआईजी स्तर की अधिकारी को भी दिया है. 2004 बैच के गुजरात कैडर की आईपीएस गगनदीप गंभीर इस मामले की निगरानी करेंगी. तेज तर्रार महिला अधिकारी के तौर पर जाने जानी वाली गगनदीप गंभीर पंजाब की मूल निवासी हैं. गगनदीप गंभीर इससे पहले स्पेशल क्राइम ब्रांच की एसआईटी में रह चुकी हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में अवैध माइनिंग, अगस्ता वेस्टलैंड डील, विजय माल्या, सृजन घोटाला जैसे दर्जनों मामले की तफ्तीश की है.
गौरतलब है कि बिहार सरकार की अनुशंसा के आधार पर सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच शुरू की है. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर रिया चक्रवर्ती, उसके परिजनों और कुछ अन्य लोगों को सुशांत की मौत का जिम्मेवार करार दिया था. मामले की जांच बिहार पुलिस कर रही थी लेकिन मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को जांच करने ही नहीं दिया. इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की गयी. सीबीआई ने बिहार सरकार की अनुशंसा पर मामले की जांच शुरू कर दी है. आज सीबीआई ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की है और स्पेशल टीम को जांच का जिम्मा सौंप दिया है.