सुशांत केस को लेकर CBI भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, 18 अगस्त को होगी सुनवाई

1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 Aug 2020 06:13:01 PM IST

सुशांत केस को लेकर CBI भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, 18 अगस्त को होगी सुनवाई

- फ़ोटो

PATNA : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सुशांत केस में एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए अधिकार क्षेत्र को लेकर स्पष्टता मांगी है। 18 अगस्त को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अंदर सुनवाई होगी। 


इस मामले से जुड़े जो नई जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में पार्टी बनने के लिए सीबीआई की तरफ से अर्जी लगाई गई है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मसले को लेकर रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद  बिहार सरकार ने कैविएट दायर की थी। बिहार सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और अब सीबीआई ने भी अर्जी लगाई है। 


हालांकि सीबीआई को किसी केस की जांच के लिए राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद केंद्र सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होती है जो सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है लेकिन बिहार पुलिस को लेकर महाराष्ट्र पुलिस का जो रवैया सीबीआई ने देखा है उसके बाद अब वह अधिकार क्षेत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट से स्पष्टता चाहती है।