केस से नाम हटाने के लिए घुस ले रहा था भ्रष्ट दारोगा, एसपी ने किया निलंबित

केस से नाम हटाने के लिए घुस ले रहा था भ्रष्ट दारोगा, एसपी ने किया निलंबित

ARARIA : बिहार में रिश्वतखोर अफसरों की करतूत लगातार सामने आते रहती है। इसी बीच अब अररिया से खबर सामने आ रही है, जहां एक दारोगा का घुस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। केस से नाम हटाने और अभियुक्त को थाने से ही जमानत देने के नाम पर वह 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहे हैं, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब एसपी ने मामले पे संज्ञान लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है। 




मामला जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना का है। वहीं, वीडियो में दिख रहे दारोगा कन्हैया साह हैं, जो केस से नाम हटाने और अभियुक्त को थाने से ही जमानत देने के नाम पर 50 हजार रुपये घुस ले रहे हैं। कन्हैया साह बाइक पर बैठकर रिश्वत ले रहे हैं। पीड़ित सलीम ने बताया कि 'विगत जुलाई महीने की 14 तारीख को डुमरिया के रहने वाले अनवारुल से बिजली का तार काटने को लेकर मारपीट हुई थी, जिसके बाद इस घटना को लेकर सलीम के ममेरे भाई अब्दुल कलाम ने अररिया नगर थाना में कांड संख्या 591/22 दर्ज कराई थी। वहीं, दूसरे पक्ष ने महलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसका फायदा उठाते हुए कन्हैया साह ने 60 हजार रुपये घुस मांगने लगे।




सलीम ने बताया कि उन्होंने घुस के तौर पर 50 हजार रुपये दारोगा को दिए लेकिन दारोगा और पैसे मांगने लगा। जब पीड़ित पैसे नहीं दे पाया तो उसे दारोगा ने जेल भेज दिया। वीडियो 26 जुलाई 2022 को डुमरिया दियारी पूल पर का है। अब पीड़ित ने वीडियो वायरल कर दारोगा की पोल खोल दी है।