ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

कार सवार लोगों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sun, 23 Oct 2022 03:55:21 PM IST

कार सवार लोगों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

- फ़ोटो

SUPAUL : नगर परिषद क्षेत्र के त्रिवेणीगंज - परतापुर सड़क मार्ग के करमिनियां बाढ़ आश्रय स्थल के समीप अज्ञात कार सवार अपराधियों ने बाइक सवार नप क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड 4 निवासी सुरेन्द्र कुमार यादव के पुत्र युवक 21 वर्षीय केशव कुमार के बाएं जांघ में गोली मार कर उसे जख्मी कर दिया। हालांकि गोली जांघ को चीरते हुए निकलते हुए बाइक पर पीछे बैठे पतरघट्टी वार्ड 6 निवासी 25 वर्षीय रूपेश कुमार के बगल से निकल गया। घटना रविवार के लगभग साढ़े ग्यारह बजे की बताई जाती है। घायल युवक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार और थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह अस्पताल आकर घायल युवक से पूछताछ कर रहे हैंऔऱ मामले की गहन जाँच कर रहे है। 


इस संबंध में घायल युवक केशव कुमार ने बताया कि वह बाजार से घर जा रहे थे,इस दौरान उन्होंने देखा की  फील्ड के पास किसी से विवाद हो रहा था। जबतक वह मामले को समझ पाते तबतक एक चारपहिया वाहन XUV300 अनियंत्रित होकर भाग रहा था।  उस अनियंत्रित वाहन चालक को लगा कि हमलोग उसको पकड़ेंगे या फिर उसका पीछा करेंगे जिससे वह बच कर निकल नहीं पाएगा। इसी के चलते उस कार से कुछ लोगों ने गोली चला दिया। 


घायल युवक ने बताया कि, गोली उसके बायें जांघ में लगी औऱ उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे युवक रूपेश कुमार को भी लगी है।  जिसके बाद वो लोग आनन - फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहीं, इनका इलाज किया गया। अनुमंडलीय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.नीरज कुमार ने बतलाया कि गोलीकांड का मामला है एक युवक को बायें जांघ में गोली लगी है तो वहीं दूसरे को गोली हल्का टच किया है फिलहाल दोनो का इलाज किया जा रहा है दोनो खतरे से बाहर ह। इन दोनों का एक्सरे कराया जा रहा है। 


इस घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार ने बतलाया कि उन्हें इस मामले की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर रोड का है। जहां  एक XUV सवार आदमी एक 20 वर्षीय केशव कुमार को गोली मार दिया है गोली 20 वर्षीय युवक के जांघ में लगी है उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है वहीं दूसरे युवक को गोली नहीं लगी है खरोंच टाइप में कुछ है। हमलोग जाँच कर रहे हैं मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।