RANCHI: झारखंड को एक और बड़ा कैंसर का हॉस्पिटल मिला है. टाटा ट्रस्ट की ओर से शुरू किए गए अस्पताल से राजधानी वासी सहित झारखंड के लोगों में आशा और राहत की एक नई किरण जगी है. टाटा ट्रस्ट के द्वारा स्थापित RANCHI CANCER HOSPITAL एंड RESEARCH CENTRE का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया है.
RCHRC अस्पताल आधुनिक और तकनीकी सुविधाओं से लैस है. किफायती दर पर इलाज की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. इलाज में मरीजों को झारखंड सरकार की योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र एक लाख 56 हजार वर्ग फुट में फैला है. इस अस्पताल में रेडिएशन, सर्जरी, पैलिएटिव केयर, रेडियोलॉजी, लेबोरेटरी सेवाएं मौजूद है. अस्पताल में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों की टीम मरीजों का देखभाल करेगी. इस टीम में मेडिकल टीम में ओंकोलॉजिस्ट, सर्जिकल ओंकोलॉजिस्ट, रेडिएशन ओंकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, पैलिएटिव केयर फिजिशियन, नर्स और टेक्नीशियन शामिल है. इतना ही नहीं इलाज के साथ साथ इस अस्पताल की ओर से ग्रामीण इलाकों में कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इस जागरूकता अभियान में कैंसर से बचाव के साथ साथ बीमारी से बचने के लिए उपाय बताया जायेगा.
आपको बता दें BJP की सरकार के कार्यकाल में इस हॉस्पिटल का शिलान्यास हुआ था. तत्कालीन CM रघुवर दास और रतन टाटा ने वर्ष 2018 में इसका शिलान्यास किया था. फ़िलहाल इस हॉस्पिटल में 50 बीएड होगा लेकिन कुछ सालों में एसे बढ़ाकर 200 बेड तक किया जाएगा.
गौरतलब है कि साल 2022 में ही हॉस्पिटल का आउटडोर ओपीडी शुरू हो चुका है. अब इनडोर पेशेंट देखने की भी शुरुआत 12 मई से हो जाएगी. रांची में कैंसर अस्पताल बनने से अब राज्य के मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कैंसर से जुड़े सभी तरह के जांच की सुविधा हॉस्पिटल में उपलब्ध है.