'CAA पर आम जनता को जागरुक होने की है जरुरत, भ्रामक जानकारी फैला रहा विपक्ष'

1st Bihar Published by: Amit Srivastav Updated Fri, 20 Dec 2019 01:44:51 PM IST

'CAA पर आम जनता को जागरुक होने की है जरुरत, भ्रामक जानकारी फैला रहा विपक्ष'

- फ़ोटो

BETTIAH: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि इस कानून के विषय में आम जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है और विपक्ष के द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी से सावधान रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि यह कानून किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक को प्रभावित नहीं करता है. किसी भी भारतीय को इसे लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. बिहार भाजपा हर जिले में कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं एवं आमजन को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में जागरूक कर रही है.

संजय जायसवाल ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हार से बिलबिलाए विपक्षियों द्वारा इस कानून को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. केंद्र सरकार की आर्थिक प्रगति और विकास की गति को धीमा करने का विपक्ष लगातार प्रयास कर रहा है, जिससे विरोधियों की कुंठित मानसिकता जाहिर होती है.