1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Thu, 19 Dec 2019 11:01:54 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वामदलों के बिहार बंद का असर समस्तीपुर में भी देखने को मिल रहा है. भाकपा माले, सीपीआईएम, भाकपा, के अलावे आरएलएसपी और हम पार्टी के कार्यकर्ता भी बंद को समर्थन देने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं.
जिले में कई जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से बैनर झंडा के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्य सड़कों पर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि लागू किया गया सीएए कानून को तुरन्त वापस लिया जाए. यह देश के लिए काला कानून है, जिससे देश में आपसी भाईचारा और शांति खत्म होगा.