1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Dec 2019 07:13:51 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में आरजेडी की तरफ से आज बिहार बंद बुलाया गया है. आरजेडी के बिहार बंद को महागठबंधन की सभी पार्टियों ने समर्थन दिया है. बिहार बंद के मद्देनजर पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है.
आज बुलाये गये बिहार बंद से पहले शुक्रवार को आरजेडी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ लोगों से एकजुट होकर विरोध की अपील की. प्रदेश आरजेडी कार्यालय से निकले इस मशाल जुलूस में कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. लोगों ने 'नीतीश कुमार इस्तीफा दो' और बिहार सरकार हाय-हाय के नारे लगाए.
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि हम शांत तरीके से विरोध करेंगे. पार्टी की तरफ से साफ तौर पर निर्देश दे दिया गया है कि अहिंसक तरीके से CAA का विरोध करेंगे. वहीं तेजस्वी यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर बेजा लाठी बरसाएगी तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि वे तो खुद भाजपा यानि 'भारत जलाओ पार्टी' की गोद में बैठे हैं. नीतीश बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने का कोरा आश्वासन दे रहे हैं. अब बिहार की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है.