CAA के खिलाफ बिहार बंद : पटना में सबसे पहले बंद कराने उतरे जाप के कार्यकर्ता, राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास रेलवे ट्रैक किया जाम

CAA के खिलाफ बिहार बंद : पटना में सबसे पहले बंद कराने उतरे जाप के कार्यकर्ता, राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास रेलवे ट्रैक किया जाम

PATNA : सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ बुलाए गए बिहार बंद को सफल बनाने के लिए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सबसे पहले पटना में बंद कराते नजर आए हैं। जाप के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने इस बिल का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी की है। 

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज वाम दलों ने बिहार बंद बुलाया है। बिहार बंद को कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी, हम, जाप समेत विपक्षी पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन दिया है। बंद को लेकर पूरे बिहार में वाम दल सड़कों पर उतर गये हैं।


वहीं बिहार बंद का असर दरभंगा में भी सुबह से ही देखने को मिल रहा है। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर दरभंगा से पटना जाने वाली कमला गंगा इंटरसिटी को रोक कर प्रदर्शन किया साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.