बेटे के साथ दिल्ली दरबार पहुंचे मांझी, शाह से मुलाकात के बाद फाइनल होगी डील!

बेटे के साथ दिल्ली दरबार पहुंचे मांझी, शाह से मुलाकात के बाद फाइनल होगी डील!

PATNA: नीतीश सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा करने के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी अपने बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के साथ तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। इस दिन दिवसीय दौरे के दौरान मांझी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि जरूरी नहीं है कि वे सिर्फ एनडीए के नेताओं से ही मिलेंगे बल्कि राहुल गांधी और मायावती समेत अन्य नेताओं से भी मिल सकते हैं।


दरअसल, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे के बाद पार्टी ने 19 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद मांझी अपने बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के साथ राजभवन पहुंचे थे और राज्यपाल को सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंद दिया था। इसके बाद वे देर शाम बेटे के साथ दिल्ली कूच कर गए। दिल्ली में वें केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनकी पार्टी का गठबंधन किसके साथ होगा फिलहाल इस पर संशय बरकरार है। 


तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद जीतन राम मांझी गठबंधन को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं हालांकि जीतन राम मांझी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा था कि दिल्ली में वे सिर्फ अमित शाह और एनडीए के नेताओं से ही नहीं मिलेंगे बल्कि राहुल गांधी और मायावती से भी मिलेंगे। मांझी ने कहा था कि दिल्ली में वे सभी नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे, कोई जरूरी नहीं है कि सिर्फ एनडीए के ही नेताओं से मिलें। मांझी के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि कहीं मांझी विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी से मुलाकात कर नीतीश का खेल न बिगड़ दें।