बक्सर : एसबीआई मेन ब्रांच में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

बक्सर : एसबीआई मेन ब्रांच में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

BUXAR : बक्सर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भीषण आग लगी है और आग लगने के कारण एसबीआई मेन ब्रांच में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आग तकरीबन रात के 2:30 से 3:00 के बीच लगी जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम को दी.


दमकल की 6 गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करती रही लेकिन आग ने पूरी तरीके से बैंक की शाखा को अपनी जद में ले लिया था और जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया. केवल लॉकर और कुछ अन्य हिस्सा ही सुरक्षित बचे हैं. आग किस वजह से लगी यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है लेकिन में पहली नजर में मामला शार्ट सर्किट का बताया जा रहा है.


इस विषय में एसबीआई शाखा मैनेजर तरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कितनी क्षति हुई है अभी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते. कंप्यूटर और फाइल सब जल गये हैं लेकिन हमारे पास डाटा का बैकअप होता है जिससे सब सुरक्षित है. जल्द ही शाखा से इसे रिस्टोर कर लिया जायेगा. ग्राहक के किसी भी संपति का नुकसान नहीं हुआ है.


आपको बता दें कि बक्सर एसबीआई का मेन ब्रांच पुरानी बाजार इलाके में है. एक मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स में पहले तल्ले पर एसबीआई की शाखा काम करती है.