ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर

बक्सर में सुधाकर सिंह ने RJD के यादव नेता को भरी सभा में जमकर पिटवाया : बॉडीगार्ड से पिस्टल भी तनवाया

बक्सर में सुधाकर सिंह ने RJD के यादव नेता को भरी सभा में जमकर पिटवाया : बॉडीगार्ड से पिस्टल भी तनवाया

30-May-2024 04:56 PM

BUXAR : बिहार के बक्सर में RJD के कैंडिडेट सुधाकर सिंह पर गंभीर आरोप लगा है। आरजेडी के एक यादव नेता अपनी पार्टी के नेतृत्व से गुहार लगा रहे हैं कि सुधाकर सिंह ने भरी सभा में मुझे लाठी-डंडों से धुनवाया। बॉडीगार्ड से हमपर पिस्टल तक तनवाया। आरजेडी के यह नेता छात्र राजद के प्रदेश महासचिव भी हैं। 


सुधाकर सिंह ने कहा- मंच पर कैसे आ गया

छात्र राजद के प्रदेश महासचिव तुषार विजेता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना दुख बयान कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है “आज दिनांक 29/05/ 24 को धनसोई जनता कांलेज के फील्ड से मेरे नेता आदरणीय तेजस्वी यादव जैसे ही जनता को संबोधित करके हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़े, अपने बॉडीगॉर्ड को आदेश देकर सुधाकर सिंह ने मुझे अभिमन्यु की तरह धनसोइ फील्ड में घेरवा लिया और अपने बॉडीगॉर्ड से दर्जनों डंडों से मेरी पिटाई करा दी। 


छात्र राजद के प्रदेश महासचिव तुषार विजेता ने कहा कि मेरी गलती बस इतनी थी कि मैं मंच पर चढ़ गया था। जबकि कई लोग जिनका लिस्ट में नाम भी नहीं था वह भी मंच चढ़े हुए थे। जबकि मंच पर अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी थे। तेजस्वी यादव का कार्यक्रम मेरे विधानसभा क्षेत्र में था। मैं पार्टी का पदाधिकारी हूं। मुझे मंच पर चढ़ने का आदेश मिला था। मैंने सारी तैयारी भी करवायी थी। मैं अपने क्षेत्र से सबसे अधिक लोगों को लेकर तेजस्वी यादव की सभा में गया था।


क्या किसी बैकवर्ड को नेता बनने की इजाजत नहीं है?

छात्र राजद के प्रदेश महासचिव तुषार विजेता ने कहा है कि पार्टी में वफादारी पूर्वक सेवा करने का यही नतीजा है कि आपको डंडों से पीटा जाएगा और आपके ऊपर पिस्टल तनवाया जाएगा। ताकि बक्सर में किसी बैकवर्ड लड़के की हिम्मत न हो सके कि वह सुधाकर सिंह के सामने नेता बनने की कोशिश कर सके।


मंच पर बैठने की मिली सजा

दरअसल, बक्सर के धनसोई में बुधवार को तेजस्वी यादव की चुनावी सभा थी। तुषार विजेता ने सोशल मीडिया पर उसकी पूरी कहानी लिखी है। तुषार विजेता ने कहा कि धनसोई की सभा में मैं बक्सर का सिंगल छात्र नेता होने के नाते मंच पर बैठा था। मेरे ही विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम हो रहा था। मंच पर तमाम लोग बिना लिस्ट के ही बैठे थे, जो पार्टी के लिए एक दिन भी काम नहीं किये हैं। मेरे मंच पर बैठने के बाद इंडिया गठबंधन के बक्सर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुधाकर सिंह अपने दोनों बॉडीगॉर्ड में पास आये और मुझ से से अरे-तरे और गाली गलौज करने लगे। उन्होंने मुझे मंच से उतार दिया। उनका एक बॉडीगॉर्ड बोला कि आव मंचवा के पिछवा फ़रिया ल। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने और राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम के बॉडीगॉर्ड ने समझा बुझाकर मुझे मंच से करीब 50 फीट दूर ले जाकर बैठा दिया।