हार की समीक्षा के लिए बक्सर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, नेताओं ने सवाल किया तो बोले.. आप ही भाषणबाजी कर लीजिए

हार की समीक्षा के लिए बक्सर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, नेताओं ने सवाल किया तो बोले..  आप ही भाषणबाजी कर लीजिए

BUXAR : विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी शुरुआत बक्सर जिले से की है. बक्सर जिले में भारतीय जनता पार्टी समेत एनडीए का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां के 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का हार का मुंह देखना पड़ा. संजय जायसवाल बोलने के दौरान मुस्कुरा भी रहे थे. 

जिले में हार की समीक्षा करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल में पार्टी के नेताओं के साथ यहां बैठक की है. बैठक में संजय जयसवाल ने जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सवाल पूछा कि बिहार में किसकी जीत हुई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सवाल के जवाब में जिले के एक नेता ने यह कहा कि यहां महागठबंधन की जीत हुई है तब संजय जयसवाल मैं अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाया कि भले ही विधायक कोई भी जीता हो, लेकिन बिहार में उनकी ही गठबंधन की सरकार है. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और हार से मनोबल गिराने की जरूरत नहीं है. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि जिले में किन वजहों से हार हुई या यहां के जिला अध्यक्ष समझे. पार्टी के स्थानीय नेताओं को समझना होगा कि आखिर किन कारणों से बक्सर में एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ा. संजय जायसवाल जब यह बातें कह रहे थे उस वक्त भी कुछ नेताओं की टोका टोकी जारी रही. आखिरकार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का धैर्य टूट गया और उन्होंने यहां तक कह डाला कि आप अपनी भाषणबाजी मेरे जगह पर आकर कर लीजिए और मैं ही आपको सुन लेता हूं. बता दें कि हार की समीक्षा के लिए संजय जायसवाल हर जिला में जाएंगे और वहां के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और जानेंगे कि आखिर हार का कारण क्या रहा. जिन जगहों पर जीता गया वहां पर और क्या बेहतर किया जा सकता है. विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें आई है. जिसमें बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4 और वीआईपी को 4 सीटें मिली है.