BUXAR : बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मामला नया भोजपुर ओपी के प्रतापसागर गांव की है.
जहां अपराधियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान प्रतापसागर गांव के पूर्व सरपंच जगदीस यादव के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच घर के बाहर बैठ कर न्यूज पेपर पढ़ रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया.
गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले परिजन और आसपास के लोग उन्हें लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच का गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. उसी के बदले में वारदात को अंजाम दिया गया है.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।.डीएसपी केके सिंह ने बताया कि पूर्व के विवादों में वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.