बेटी के साथ संबंध बनाता था शैतान पिता, पत्नी ने दर्ज कराया FIR

1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Aug 2020 08:17:05 AM IST

बेटी के साथ संबंध बनाता था शैतान पिता, पत्नी ने दर्ज कराया FIR

- फ़ोटो

BUXAR: पिता अपने ही बेटी के लिए शैतान की तरह पेश आने लगा. वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ ही रेप करने लगा. जब पत्नी और बेटी ने उसका विरोध किया तो सुधरने के बदले वह दोनों को प्रताड़ित करने लगा. परेशान पत्नी बेटी के साथ थाना पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. यह मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र का है.

इसको भी पढ़ें: शराब के नशे में 5 युवती और 10 युवक गिरफ्तार, लॉकडाउन में कर रहे थे पार्टी

आरोपी गिरफ्तार

पिता की हैवानियत वाली बातें सुन पुलिस भी चौंक गई. पुलिस ने तुरंत गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.  आरोपी 6 माह से बेटी के साथ कुकर्म करता था. 

पीड़िता की मां ने कहा कि वह सरस्वती पूजा के पहले वह अपने एक रिश्तेदार के घर पटना गई हुई थी. इस दौरान उसके पति की बुरी नजर अपनी ही बेटी पर पड़ गई. जिसके बाद उसने पीड़िता के साथ कुकर्म करना शुरू किया. बाद में जब वह वापस आई, तो बेटी ने आपबीती मां को सुनाई.  लेकिन शर्म के कारण बेटी को समझाकर शांत करा दिया. लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. जिससे परेशान होकर पुलिस के पास दोनों पहुंची.