बक्सर में बेटा जन्म लेने की खुशी में नाच का किया गया था आयोजन, मौके पर चली गोली, शख्स घायल

बक्सर में बेटा जन्म लेने की खुशी में नाच का किया गया था आयोजन, मौके पर चली गोली, शख्स घायल

BUXAR: हर्ष फायरिंग को लेकर बने कानून के बाद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बक्सर के इटाढ़ी थाना इलाके के उनवांस गांव की है. 

जहां सोमवार की देर रात नाच में गोली चलने से एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

खबर के मुताबिक उनवांस गांव के उत्तर टोला के मल्लू शाह के यहां बेटा जन्म लेने की खुशी में नाच का आयोजन किया गया था. जिसमें नाच-गाना चल रहा था. तभी किसी ने कार्यक्रम के दौरान फायरिंग कर दी, और गोली नाच देख रहे आशुतोष को जा लगी.  जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं घायल युवक ने बताया कि किसी ने पिछे से गोली मारी थी, जिसे वह देख नहीं सका.